Posts

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –28 October 2022 – Current Affairs Questions And Answers

Image
प्रश्न 1– निम्न में से हाल ही में FIH प्रो लीग 2022-2023 के लिए भारतीय हॉकी टीम का कप्तान किसे बनाया गया है? (A) गुरजंत सिंह (B) मनप्रीत सिंह (C) मनदीप सिंह (D) हरमनप्रीत सिंह Ans :- हरमनप्रीत सिंह -निम्न में से हाल ही में FIH प्रो लीग 2022-2023 के लिए भारतीय हॉकी टीम का कप्तान हरमनप्रीत सिंह बनाया गया है प्रश्न 2– मिनिकॉय थुंडी बीच और कदमत बीच को हाल ही में ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है। दोनों समुद्र तट निम्न में से किस भारतीय राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में स्थित हैं? (A) लक्षद्वीप (B) अंडमान और निकोबार (C) पुडुचेरी (D) गोवा Ans :- लक्षद्वीप -मिनिकॉय थुंडी बीच और कदमत बीच को हाल ही में ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है। दोनों समुद्र तट निम्न में से लक्षद्वीप भारतीय राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में स्थित हैं प्रश्न 3– निम्न में से हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने संपत्ति कर माफी योजना समृद्धि 2022-23 पेश की? (A) लद्दाख (B) चंडीगढ़ (C) पांडिचेरी (D) जम्मू कश्मीर Ans :- लद्दाख -निम्न में से हाल ही में लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने संपत्ति कर म

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय (MP विधानसभा) ने 55 सहायक ग्रेड- III, स्टेनोटाइपिस्ट, सुरक्षा प्रहरी पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता हैं। आवेदक अंतिम तिथि 10-नवंबर-2022 से पूर्व आवेदन करें।

Image
पद का विवरण : पद का नाम : सहायक ग्रेड- III, स्टेनोटाइपिस्ट, सुरक्षा प्रहरी पद  की संख्या : 55 वेतनमान : रु.19,500 - 62,000/- (लेवल 4) प्रति माह शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (प्रासंगिक अनुशासन) आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष कार्यस्थल : मध्य प्रदेश आवेदन शुल्क : अनारक्षित उम्मीदवार: रु. 450/- SC/ ST/ OBC उम्मीदवार: रु.300/- आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MP विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर 11-10-2022 से 10-11-2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा/शारीरिक परीक्षण, साक्षात्कार पर आधारित होगा। महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि : 11 अक्टूबर 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर 2022 महत्वपूर्ण लिंक (IMP link) : विस्तार से विज्ञापन लिंक क्लिक करे(Details) सरकारी वेबसाइट क्लिक करे(Website)

कर्नाटक एपेक्स बैंक द्वारा 79 बैंक सहायक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। इच्छुक आवेदक 16 अप्रैल 2022 से पहले आवेदन करे।

विज्ञापन संख्या : 4404/2021-22 पद का विवरण : पद का नाम : बैंक सहायक पद की संख्या : 79 वेतनमान :- 28425- 87125/- (प्रति माह) योग्यता : स्नातक (प्रासंगिक अनुशासन) कार्यस्थल  : कर्नाटका  आयु सीमा  : 18 - 40 वर्ष आवेदन शुल्क :- सामान्य उम्मीदवारों के लिए : 1000/- SC / ST /OBC (2A / 2B / 3A और 3B) के लिए :500/- आवेदन कैसे करें : ऑनलाइन  चयन प्रक्रिया : चयन साक्षात्कार पर आधारित होगा। महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 17 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 16 अप्रैल 2022 महत्वपूर्ण लिंक(IMP Link) :  विस्तार से विज्ञापन लिंक क्लिक करें(Details) विभागीय लिंक क्लिक करें(Website)

THSTI अनुवाद स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा 07 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामर G-B और अन्य पदो के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।

विज्ञापन संख्या : THS/RN/06/2022 पद का विवरण :  पद का नाम  : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामर G-B और अन्य पद की संख्या : 07 वेतनमान : 20,000/- से 55,000/- प्रतिमाह आयु सीमा : 30-50 वर्ष शैक्षिणिक योग्यता : स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर , Ph.D(प्रासंगिक अनुशासन) कार्यस्थल : फरीदाबाद, हरियाणा आवेदन शुल्क : अनारक्षित,OBC & EWS उम्मीदवारों को : 236/- रुपये SC/ST/महिला/PwBD उम्मीदवारों को : 118/- रुपये आवेदन कैसे करें : इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट https://www.thsti.in के माध्यम से 07-03-2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । चयन प्रक्रिया : चयन साक्षात्कार द्वारा के माध्यम से किया जायेगा महत्वपूर्ण तिथियाँ  : ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च 2022 महत्वपूर्ण लिंक(IMP Link) :  विस्तार से विज्ञापन लिंक क्लिक करें(Details) विभागीय लिंक क्लिक करें(Website)

हिंदुस्तान की एक ऐसी नदी जो निकलती तो पहाड़ों से ही है लेकिन कभी समुद्र तक नहीं पहुंचती

Image
लूनी नदी की एक बेहद ही खास बात है. अजमेर से लेकर बाड़मेर तक इस नदी का पानी मीठा है, जबकि इसके आगे निकलते ही इसका पानी बहुत खारा हो जाता है लूनी नदी (सांकेतिक तस्वीर) भारत (India) में छोटी-बड़ी कुल 400 से भी ज्यादा नदियां (Rivers) हैं. देश की अर्थव्यवस्था में नदियों का बहुत बड़ा योगदान है. आमतौर पर नदियां पहाड़ों से निकलती हैं और किसी समुद्र में जाकर मिल जाती हैं. उदाहरण के तौर पर गंगोत्री (Gangotri) से निकलने वाली गंगा नदी (Ganga River) बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में जाकर हिंद महासागर (Indian Ocean) में मिल जाती है. लेकिन, हमारे देश में एक नदी ऐसी भी है, जो निकलती तो पहाड़ों से ही है लेकिन किसी समुद्र में नहीं मिलती. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. हमारे देश में एक ऐसी नदी भी है जिसका किसी भी समुद्र के साथ संगम नहीं होता. राजस्थान के अजमेर से निकलती है लूनी नदी राजस्थान के अजमेर से निकलने वाली लूनी नदी देश की एकमात्र ऐसी नदी है, जिसका किसी भी समुद्र के साथ संगम नहीं होता है. लूनी नदी का उद्गम अजमेर में करीब 772 मीटर की ऊंचाई पर बसे अरावली श्रेणी की नाग पहाड़ियों से होता है. 495 क

RRB JE imp.

July 2018 1 जुलाई भारत सरकार द्वारा माल और सेवा कर जीएसटी के लागू होने का 1 वर्ष पूरा होने पर जीएसटी दिवस मनाया गया वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी की 1 वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख किया 2 जुलाई जन गणना का डाटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहित करने की जानकारी दी गई अब तक जनगणना को दिल्ली में सरकार के भंडार गृह में भौतिक रूप में संग्रहित किया जाता था 3 जुलाई खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आंतरिक तौर पर विकसित एवं एकल छात्र वाली e-marketing प्रणाली खादी संस्थान प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली की शुरुआत की गई 4 जुलाई केंद्र सरकार द्वारा डीएनए प्रौद्योगिकी उपयोग एवं अनुप्रयोग विनियमन विधेयक 2018 को स्वीकृति दी गई 5 जुलाई इसरो द्वारा अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली बोर्ड टेस्ट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया 6 जुलाई सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट किया गया कि भारत का मुख्य न्यायाधीश ही मास्टर ऑफ रोस्टर होता है तथा उसके पास ही सर्वोच्च न्यायालय की विभिन्न पदों के पास मामलों को आवंटित करने का विशेष अधिकार एवं प्राधिकार होता है 7 जुलाई ईरान में आईएसआईएस ट्रस्ट ग्रुप के

MS EXCEL SHORTCUT KEY

Image