भारत का पहला राज्य Imp. Que.
भारत का पहला राज्य-जानिये महत्वूपर्ण तथ्य ● पूर्ण बैंकिंग वाला देश का पहला राज्य – केरल (2011) ● सभी को भूमि उपलब्ध करने वाला देश का पहला राज्य – केरल ● वेब अधारित कोर्स लॉन्च करने वाला पहला राज्य – अरुणाचल ● विशेष बाघ बल गठित करने वाला देश का पहला राज्य – कर्नाटक ● देश में खानों की नीलामी शुरु करने वाला पहला राज्य – गुजरात ● सभी गांवों व स्कूलों के साथ ही देश में 4जी नेटवर्क वाला पहला राज्य – पंजाब ● देश का पहला ऐसा राज्य जहां आईटीआई परीक्षा आॅनलाइन ली गई – मध्यप्रदेश ● विधायक निधि की पूरी जानकारी आनलाइन करने वाला देश में का पहला राज्य – दिल्ली ● रोटावायरस टीकाकरण परियोजना आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश ● ई-मेल पॉलिसी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य – मध्यप्रदेश ● गौ संरक्षण कानून लगाने वाला पहला देश का पहला राज्य – हरियाणा ● आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश (2014) ● सेवा के अधिकार के तहत ऑनलाईन सेवा देने वाला देश का पहला राज्य – महाराष्ट्र ● खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित करने वाला देश...