Posts

Showing posts from May, 2021

हिंदुस्तान की एक ऐसी नदी जो निकलती तो पहाड़ों से ही है लेकिन कभी समुद्र तक नहीं पहुंचती

Image
लूनी नदी की एक बेहद ही खास बात है. अजमेर से लेकर बाड़मेर तक इस नदी का पानी मीठा है, जबकि इसके आगे निकलते ही इसका पानी बहुत खारा हो जाता है लूनी नदी (सांकेतिक तस्वीर) भारत (India) में छोटी-बड़ी कुल 400 से भी ज्यादा नदियां (Rivers) हैं. देश की अर्थव्यवस्था में नदियों का बहुत बड़ा योगदान है. आमतौर पर नदियां पहाड़ों से निकलती हैं और किसी समुद्र में जाकर मिल जाती हैं. उदाहरण के तौर पर गंगोत्री (Gangotri) से निकलने वाली गंगा नदी (Ganga River) बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में जाकर हिंद महासागर (Indian Ocean) में मिल जाती है. लेकिन, हमारे देश में एक नदी ऐसी भी है, जो निकलती तो पहाड़ों से ही है लेकिन किसी समुद्र में नहीं मिलती. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. हमारे देश में एक ऐसी नदी भी है जिसका किसी भी समुद्र के साथ संगम नहीं होता. राजस्थान के अजमेर से निकलती है लूनी नदी राजस्थान के अजमेर से निकलने वाली लूनी नदी देश की एकमात्र ऐसी नदी है, जिसका किसी भी समुद्र के साथ संगम नहीं होता है. लूनी नदी का उद्गम अजमेर में करीब 772 मीटर की ऊंचाई पर बसे अरावली श्रेणी की नाग पहाड़ियों से होता है. 495 क